रामपुर में बुलडोज़र की कार्यवाही में रोड़ा, 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Date:

योगी सरकार 2.0 में बाबा का बुलडोजर टॉप गियर में गरज रहा है। ऊंची ऊंची बिल्डिंग बुलडोजर की धमक से जमींदोज हो रही हैं।

लेकिन रामपुर में कोर्ट के आदेश पर दीवार गिराने पहुंचे बुलडोजर की हालत खराब हो गयी। गुस्साई भीड़ ने न केवल बुलडोजर पर पथराव कर तोड़ डाला बल्कि न्यायपालिका के आदेश की तामील कराने गए अमीन को भी घायल कर दिया।अमीन से मारपीट करने व बुलडोजर में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गुस्साई भीड़ ने रोका बुलडोजर का रास्ता

जनपद रामपुर के थाना भोट अंतर्गत ग्राम बांसनगली में अदालत के आदेश पर अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही के लिए बुलडोजर के साथ सरकारी कारिंदे पहुंचे तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

बात यहीं नहीं रुकी उत्तेजित लोगों ने सरकारी कर्मियों पर धावा बोल दिया। जिसपर अमीन अमित कुमार घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। 

उपजिलाधिकारी ने बतायी सारी कहानी

उपजिलाधिकारी मनीष मीना के मुताबिक बांस नंगली गांव में एक शिव मंदिर है। उसके बगल में कुछ साल पहले एक दीवार का निर्माण किया गया था। उस दीवार से दौलत राम नाम के एक व्यक्ति का रास्ता अवरुद्ध हो रहा था। वह सिविल कोर्ट गए, सिविल कोर्ट से उन्होंने केस लड़ा और कैसे जीत आए। उसी के अनुपालन में कोर्ट ने अपने 2022 में अमीन को वहां भेजा था। अनुपालन में अमीन ने जब दीवार गिराई तो उस पर थोड़ा विवाद हुआ, गांव वालों ने अमीन के साथ मारपीट भी की। इसी सूचना पर हम लोग और सीओ साहब सब मौके पर पहुंचे। हम लोगों ने दोनों पक्षों की बात सुनकर उनका आपसी विवाद सुलझाया और उनकी जमीन को नाप कर दिया। कोर्ट के आदेश का अनुपालन हो गया है और अभी सब लोग समझ गए हैं और हमने इस्पेक्टर साहब को बोल दिया है जो भी आगे की कार्रवाई है वह की जाएगी।

5 लोग गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक कल दिनांक 6 अप्रैल को अमीन अमित कुमार द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश अनुपालन में ग्राम बास नगरी थाना भोट में एक दीवार को गिराया जा रहा था। तभी गांव के कुछ लोग आ गए और उनके साथ मारपीट की इस संबंध में अमीन की तहरीर पर पुलिस द्वारा धाराओं में मुकदमा लिखा गया है और मारपीट करने वालों में से 5 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

जानिये तरबूज़ के ये हैरतअंगेज़ फ़ायदे

तरबूज़(Watermelon) को गर्मियों का फल कहा जाता है, लेकिन...

फिर नया षड्यंत्र!

भ्रमित मुस्लिम जनसंख्या तीव्र वृद्धि और उस पर डिबेट...

ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो इस बार सरकार जरूर बदलेगी: मायावती

आम लोगों में चर्चा है कि यदि ईवीएम में...