नदी की ज़मीन पर अवैध प्लॉटिंग करने में लेखपाल ने दर्ज कराया मुक़दमा
रामपुर(रिज़वान ख़ान): सपा नेता अब्दुल्ला आजम समेत 4 लोगों के विरुद्ध नगर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है जिसको हल्का लेखपाल संजय कुमार ने दर्ज कराया है। अब्दुल्लाह आज़म पर कोसी नदी के की जमीन में अवैध रूप से प्लाटिंग करने और भूमि की संरचना को बदलकर पर्यावरण का नुकसान, तथा जमीन की खरीदो-फरोख़्त करते हुए अवैध प्लॉटिंग करने का आरोप लगा है।
अब्दुल्ला आजम(Abdullah Azam) सपा नेता मो.आज़म खां (Azam Khan) के बेटे हैं और फिलहाल अपने दो जन्म प्रमाणपत्र केस में हरदोई की जेल में सजा काट रहे हैं।
इसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया,”कि थाना कोतवाली में हल्का लेखपाल संजय कुमार ने एक लिखित तहरीर दी की एसडीम सदर के आदेश के क्रम में राजस्व टीम ने जांच की जिसमें अब्दुल्ला आजम खान और उसके चार अन्य व्यक्तियों ने नदी के डूब क्षेत्र में आने वाली जमीन पर तथ्यों को छुपाते हुए छल कपट करते हुए लोगों को धोखा देते हुए बड़े पैमाने पर अनुचित लाभ कमाने के लिए प्लाटिंग का कार्य किया है। उनके इस कार्य से नदी की संरचना में भी परिवर्तन हुआ है जिससे बाढ़ की आशंका बढ़ गई है और व्यापक जनहानि भी हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, साक्ष्य संचालित की कार्यवाही चल रही है। साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official