शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ ने धूमधाम से मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस, बदरुद्दीन क़ुरैशी कहा अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते रहेंगे

Date:

हापुड़: शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ की तरफ से 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 9 बजे भारत की शान उस के तिरंगे को सलामी देकर कार्यक्रम की शुरआत की गई। सब से पहले शहर हापुड़ के सबसे बुज़र्ग हाजी नूर मोहम्मद क़ुरैशी ने शहर के बुज़र्ग कांग्रेसियो का स्वागत व सम्मान किया।

देश की आज़ादी को हासिल करने में महात्मा गांधी जी के साथ देश के सभी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई दलितों को साथ लेकर इस आज़ादी को हासिल किया था। गांधी जी के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरु, मौलाना आज़ाद सरदार वल्लभ भाई पटेल लोकमान्य तिलक राजेंद्र प्रसाद , मौलाना हुसैन, अहमद मदनी, मौलाना मोहम्मद अली जौहर, बाबा भीम राव अम्बेडकर, खान अब्दुल गफ्फार खान, सुभाष चंद्र बोस के साथ हज़ारो देश वासियों ने आज़ादी हासिल करने में अपना योगदान दिया, वहीं चंद्र शेखर आज़ाद, भगतसिंह ,सुखदेव, टीपू सुल्तान, रानी लक्ष्मी बाई ने अपनी जानों को कुर्बान किया।

75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बदरूद्दीन क़ुरैशी, महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने ज़ोरदार भाषण में कहा,”हमारी आजादी की लड़ाई का सबसे बड़ा संदेश था कि शोषण करने वाला चाहे कितना भी शक्तिशाली हो, उसके सामने झुको मत। शोषण के खिलाफ लड़ो। सत्य का साथ दो, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओ।

इसी जज्बे से हमने क्रूर और खुद को “ताकतवर” समझने वाली ब्रिटिश हुकूमत को झुकने पर मजबूर किया। वह जज़्बा अभी भी बाकी है।
मौजूदा सत्ता को ये अच्छी तरह समझना चाहिये की जिस कांग्रेस ने देश की आज़ादी को हासिल करने में अपने बड़े बड़े लीडरों को सालों तक जेल में रहकर और सेकड़ो नेताओं ने अपनी जान की कुर्बानी देकर हासिल की थी उसको आसानी ऐसे लोगो के हाथ मे केद नही होने दिया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों ने जनता को संकट में धकेलने का पाप किया है। ग़रीब हो या आम आदमी वह बढ़ती महंगाई, अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार, भष्टाचार से पीड़ित है,2022 में ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है और प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में अगली सरकार बनानी है।

स्वतंत्रता के इस पावन पर्व में प्रदेश व क्षेत्र के सभी नेता कार्यकर्ता शरीक हुए, जिसमें पूर्व प्रदेश महासचिव विजय गोयल ,पुर्व ज़िला अध्यक्ष सैयद अयाजुद्दीन, पुर्व शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अरविंद शर्मा, चाचा नूर मोहम्मद, इस्लामुद्दीन चीनी, रामप्रसाद, दिनेश शर्मा, रिज़वान क़ुरैशी सचिव उत्तर प्रदेश कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, डॉक्टर खलिद, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, मोइनुद्दीन, संजीव खुर्शीद अनवर चावल वाले, भगवत प्रसाद , अकील शम्शी शगुफ्ता राणा, ज़िला अध्य्क्ष महिला कांग्रेस, इंदर राज बंगा, सिराजुद्दीन कुरैशी, सलीम रफ़ीक क़ुरैशी, आतिफ हसन अध्यक्ष शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग हापुड़, हरीश एडवोकेट, नवरतन त्यागी, नरेश भाटी ज़िला चेयरमैन एस सी विभाग, टीटू गुलफाम क़ुरैशी शहर अध्यक्ष पिछडा विभाग आदि मौजूद रहे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने एक नया...

रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...

अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...