आज़म खान पर लटक रही अदालती फैसले की तलवार

Date:

उत्तर प्रदेश/रामपुर: भड़काऊ भाषण के मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर फैसले की तलवार लटक रही है। अदालत में सुनवाई पूरी होने और वकीलों की बहस हो जाने के बाद अब 27 अक्टूबर को अंतिम निर्णय के लिए रामपुर के एमपी- एमएलए कोर्ट ने तारीख तय की है।

यह मामला 2019 का है जब कथित रूप से आजम खान ने रामपुर में एक चुनावी भाषण के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थी जिस पर रामपुर के मिलक थाना में एफ आई आर दर्ज की गई थी और अदालत में इसकी सुनवाई चल रही थी।

आजम खान के वकील विनोद शर्मा ने बताया, “कल हमने अपनी पूरी बहस कर ली थी कि जितने भी भाषण हैं यह हमारे भाषण नहीं है यह सब फर्जी तरीके से बनाए गए है और यह भाषण साबित भी नहीं है, अदालत के अंदर, और जो प्रॉसीक्यूशन है अभियोजन पक्ष है वह अपना केस अदालत में साबित नहीं कर पाया है और हमारा केस पूरा छूटने का है और आज अभियोजन ने और हमने जो कल बहस करी थी उसका जवाब दिया था उनके जवाब में भी हमने जो पॉइंट उठाए थे वह उसका स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए तो ये जो केस है कहीं से कहीं तक अभियोजन अपना साबित नहीं कर पाया है।

यह मामला कब दर्ज हुआ था और क्या पूरा मामला था इस पर वकील विनोद शर्मा ने बताया यह 7-9-2019 में यह एफआईआर अभियोजन के अनुसार दर्ज हुई थी कि उन्होंने एक जगह स्पीच दी थी इस स्पीच के संबंध में उन्होंने यह मुकदमा दर्ज किया था हमारा यह कहना है की ऐसी कोई हेट स्पीच हमने नहीं दी है और यह पूरा हमारे खिलाफ राजनैतिक ध्वज के कारण मुकदमा फर्जी तैयार किया गया है।

आज इसमें अंतिम बहस क्या हुई और जजमेंट की डेट कौन सी है इस पर वकील विनोद शर्मा ने बताया कल हमने अपनी बहस करी थी उस बहस में आज अभियोजन ने अपना जवाब दिया था और अभी मालूम पड़ा है कि 27 अक्टूबर तारीख आदेश के लिए लगा दी गई है उस में अंतिम फैसला आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

मार्शल लॉ जांच, निलंबित दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति गिरफ्तार

सियोल: दक्षिण कोरिया के निलंबित राष्ट्रपति यूं सुक योल...

स्मृति ईरानी, ​​शेखर कपूर पीएमएमएल के सदस्य बने, नृपेंद्र मिश्रा एक बार फिर कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष

नई दिल्ली, 15 जनवरी: प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल)...

दर्जनों इजराइली सैनिकों ने गाजा में लड़ने से इनकार कर दिया

गाजा में बड़ी संख्या में फिलीस्तीनी मौतों और विनाश...