यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई करने गए भारतीय छात्र फंसे, घर वाले परेशान

Date:

दुनिया की तमाम कोशिशों के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ऐलान के बाद यूक्रेन में कई जगह धमाके हो रहे हैं। कुछ लोग इस जंग में तीसरे विश्व युद्ध की आहट देख रहे हैं।

यूक्रेन(Ukraine) में डॉक्टरी की पढ़ाई करने गए संभल(Sambhal) के अलग-अलग गांव के 10 छात्र इस समय रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच फंस चुके हैं। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद सभी छात्रों के परिजन चिंतित हैं और मोबाइल फोन पर पल पल की जानकारी लेकर उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

सलामती की दुआ

यूक्रेन में फंसे किसी छात्र के घर में माँ-बहनें ईश्वर से सलामती की दुआ कर रही हैं तो किसी छात्र के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है जो कि परिवार को ढांढस बना रहे हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बाद अब छात्रों के परिजन भारत सरकार से छात्रों को सुरक्षित अपने वतन वापस लाने की भी गुहार लगा रहे हैं।

यूक्रेन का पांच रूसी विमानों और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा

युद्ध की खबर मिलते ही छात्रों के परिजन अपने अपने बच्चों से वीडियो कॉल के जरिए हालात की जानकारी लेने में लगे हैं। जिसमें यूक्रेन के खारकीव में रह रहे मदाला गांव के 3 छात्रों ने परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान हालात खराब बताए हैं और कहा कि 7 किलोमीटर की दूरी पर ही मिसाइल हमला हुआ है। इन हमलों से स्थिति ज्यादा भयावह हो गयी है और चारों तरफ भगदड़ का माहौल है।

छात्रों ने फिलहाल राशन का सामान खरीदकर घरों में रख लिया है। छात्रों के द्वारा बताए इस मंजर को सुनकर फिलहाल परिजन भी सहम गए हैं।

इसी तरह से परियावली गांव का निवासी फैसल भी यूक्रेन मैं ही फंसा हुआ है जिसकी सलामती के लिए उसकी माँ बहन और पिता सहित परिजन इस समय घर में क़ुरआन पढ़कर सलामती की दुआ कर रहे हैं।

इसी तरह से संभल के रुक्नुद्दीन सराय,सदीरनपुर,हाजीपुर गाँव के बच्चे भी यूक्रेन में ही फंसे हैं। जिसमें कुछ छात्र परिजनों से सुरक्षति होने की बात कह रहे हैं तो कुछ छात्र चारों तरफ खतरा होने की बात भी बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पूर्व नौकरशाह मूसा रज़ा का 87 वर्ष की आयु में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व नौकरशाह मूसा रज़ा का गुरुवार को चेन्नई में...

Thieves break into 4 shops, school in Mendhar Poonch, decamp with cash, valuables

Poonch, May 7(M S Nazki): Thieves struck at four...