जनपद रामपुर के तहसील टांडा में सरकथल गांव में फर्जी डिग्री देने के आरोप पर आईटीआई को कमेटी ने सीज़ कर दिया है।
तहसील टांडा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान था जिसके ख़िलाफ़ कुछ लोगों ने फर्जी डिग्रियां देने की शिकायत की थी। इसी शिकायत के आधार पर डीएम ने चार लोगों की कमेटी गठित की थी। कमेटी ने जब इस आईटीआई का निरीक्षण किया तो वहां पर आईटीआई संस्थान बन्द पाया गया और वहां कोई भी नहीं मिला। कमेटी ने इस आधार पर आईटीआई को सीज कर दिया।
डीएम द्वारा बनाई गई कमेटी में उप जिलाधिकारी टांडा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और आईटीआई प्रिंसिपल एके मधुर इन लोगों ने वहां पहुंचकर आईटीआई को सीज़ किया।
इस मामले पर आईटीआई प्रिंसिपल ए के मधुर ने बताया कि संस्थान के ख़िलाफ़ फर्जी डिग्रीयां दिए जाने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के लिए डीएम साहब द्वारा एक कमेटी बनाई गई थी जिसमें उप जिलाधिकारी टांडा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और आईटीआई प्रिंसिपल शामिल थे। जब कमेटी संसथान की जांच करने आयी तो यहां पर सब बंद पाया गया जबकि नियमानुसार आईटीआई खुलना था। प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों को तो आने की अनुमति है नहीं लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई होना था जिसके लिए संस्थान को खुला खुला होना चाहिए था। कमेटी को फर्जी डिग्री के अभिलेखों की जांच करनी थी लेकिन यहाँ किसी के भी न मिलने कमिटी संस्थान को सीज़ कर दिया है और नोटिस दिया जा रहा है के अभिलेखों की जांच करा दें।
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
- 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से रवाना हुआ स्पेशल प्लेन
- मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों से एकजुटता की अपील की
- Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन