महाराष्‍ट्र: ठाणे के अस्‍पताल में 24 घंटे में 18 लोगों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

Date:

मुंबई: महाराष्‍ट्र के ठाणे में एक सरकारी अस्‍पताल में पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा कि ठाणे के कलवा में नगर निकाय द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 24 घंटे में 18 मरीजों की मौतें हुई हैं। मरने वालों में 10 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं।

मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तुरंत ही मौतों की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि लापरवाही मिली तो सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

उधर शरद पवार ने एक ट्वीट कर मौतों के लिए प्रशासन को जिम्‍मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें:

एनडीटीवी की ख़बर के अनुसार महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दीपक केसरकर ने अस्‍पताल में हुई मौतों को लेकर कहा है कि इस (छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल) अस्पताल की आईसीयू क्षमता बढ़ाई गई है और जब आईसीयू की क्षमता बढ़ाई जाती है तो गंभीर मरीज भी ज्यादा आते हैं, जो अपने जीवन के अंतिम चरण में होते हैं। डॉक्टर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश करते हैं। उन्‍होंने कहा कि जांच के लिए कमेटी पहले ही गठित की जा चुकी है। सभी मामलों की विस्‍तृत जांच की जाएगी।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

वक्फ संशोधन बिल हमें मंजूर नहीं, सरकार बिल को रद्द करे: मुस्तफा हुसैन

वक्फ संशोधन बिल खिलाफ रामपुर की आवाज़ दिल्ली तक...