ममता से मिलने के बाद अखिलेश से मिले नीतीश-तेजस्वी, कहा- साथ मिलकर BJP को सत्ता से बेदखल करेंगे

Date:

अखिलेश से मुलाकात से पहले नीतीश और तेजस्वी ने आज सुबह कोलकाता में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से भी मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें ममता ने कहा कि बीजेपी प्रचार के दम पर खुद को हीरो समझने लगी है, उसे आने वाले चुनावों में जीरो करना है।

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता को धार देने के अभियान में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।

इसके बाद वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे, जहां पार्टी मुख्यालय में अखिलेश ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस मुलाकात के बाद तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि “देशहित एवं जनहित में सब एकमत”।

समाजवादी पार्टी मुख्यालय में काफी देर तक चली मुलाकात के बाद तीनों नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंनेकहा कि हम साथ मिलकर देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेंगे।

इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी बातचीत बड़ी सकारात्मक रही। इस समय देश में जो हालात हैं, लोकतंत्र खतरे हैं। देश के लिए कोई काम नहीं हो रहा है सिर्फ प्रचार हो रहा है। सभी दलों से बातचीत जारी है। सब एकजुट होकर 2024 के चुनाव में बीजेपी से लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि हम विभिन्न दलों को एकजुट करने के अभियान में लगे हुए हैं आज समाजवादी पार्टी से बात हुई है, दूसरे भी दलों से बातचीत चल रही है। सभी को साथ लेकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेंगे। इस दौरान नीतीश ने एक बार फिर साफ किया कि हम किसी पद के दावेदार नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबराए हुए हैं पीएम मोदी, इसीलिए झूठा प्रोपगैंडा फैला रहे हैं: पवन खेड़ा

https://www.youtube.com/watch?si=4HeJtsBFOdvbbibq&v=tXFk15kIso8&feature=youtu.be कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को लेकर पीएम नरेन्द्र...

कांग्रेस और सपा आपका घर, संपत्ति लूटना चाहते हैं- मोदी

28 मिनट के भाषण में राष्ट्रवाद व कांग्रेस व...

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार आज समाप्त

26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 राज्यों की...