ग्लोबलटुडे न्यूज़ डेस्क/पाकिस्तान: पाकिस्तान ने ब्रिटेन के साथ ही 5 अन्य मुल्कों के लिए पाकिस्तान आने पर वीज़ा देने की सहूलियत का ऐलान किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ख़ास सलाहकार ज़ुल्फ़ी बुख़ारी के मुताबिक ब्रिटेन सहित 5 मुल्कों के लिए पाकिस्तान आने पर वीज़ा देने का ऐलान किया गया है। सऊदी अरब, दुबई, मलेशिया और क़तर के नागरिकों को 1 मार्च से इस सहूलियत से फायदा उठाने का मौका मिलेगा। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ जुल्फी बुखारी ने कहा है कि ब्रिटेन के नागरिकों को आइंदा महीने से वीज़ा ऑन अराइवल ही दे दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की हुकूमत ने कुछ दिन पहले ही नई वीज़ा पॉलिसी जारी की हैं। डिप्लोमेटिक कार्ड की मुद्दत 1 साल से बढ़ाकर 3 साल कर दी गई है। 50 मुल्कों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सहूलियत दी जा रही है। ब्रिटिश-अमेरिकन पासपोर्ट रखने वाले भारतीय नागरिकों को भी अब वीज़ा ऑन अराइवल की सहूलियत होगी। पाकिस्तान की नई वीजा पॉलिसी के तहत रजिस्टर्ड टूर ऑपरेटर इसका फायदा हासिल कर सकेंगे और दुनिया भर से ग्रुपों की सूरत मैं टूरिस्ट पाकिस्तान ला सकेंगे। इससे पहले डिप्लोमेटिक कार्ड की मदद मुद्दत 1 साल थी जिसे अब बढ़ाकर 3 साल कर दिया गया है। तब्लीग़ के लिए वीज़ा की मुद्दत 43 दिन जबकि अफ़ग़ानिस्तान के साथ अन्य इस्लामिक देशों से आने वाले स्टूडेंट्स जो डिग्री की तालीम हासिल करने आते हैं उनको 2 साल का वीज़ा और मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए आने वालों को 4 साल के लिए वीज़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई वीजा पॉलिसी से टूरिस्ट को आज़ाद कश्मीर, गिलगित, बलदिस्तान और कंटोनमेंट जाने के लिए एनओसी लेने की ज़रूरत नहीं होगी। पत्रकारों के लिए वीज़ा की सहूलियत इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मंत्रालय देगा। मलेशिया के नागरिकों के लिए वीज़ा में ख़ास नरमी का ऐलान किया गया है।