विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस की नक़ली शराब पर कार्यवाही, 520 लीटर शराब के साथ दो आरोपी गिरफ़्तार

Date:

Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल

यूपी के संभल जिले के नखासा थाना पुलिस ने एसपी चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर नकली शराब पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने मौके से 520 लीटर नकली शराब बरामद कर मौके से शराब बनाने के उपकरण और यूरिया भी बरामद किया है।

दरअसल सम्भल(Sambhal) के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा(Chakresh Misra) के द्वारा गुरुवार को क्राइम मीटिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों और नकली शराब बनाने वाले माफियाओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

एसपी के निर्देश मिलते ही जिले के सभी थाना प्रभारी सक्रिय हुए तो बीते दिन जिले के धनारी और हयातनगर थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर कार्यवाही करते हुए तमंचे बरामद किए थे।

आज नखासा थाना प्रभारी ओंकार सिंह को इलाके में नकली शराब बनने की जानकारी मिली तो थाना प्रभारी ओंकार सिंह पुलिस टीम के साथ ततारपुर संदल गांव में पहुंच गए।

पुलिस ने गांव में पहुंचकर छानबीन शुरू की। गांव में एक छप्पर में दो युवक नकली शराब बनाते हुए मिले। मौके से भागने की कोशिश कर रहे दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मौके से पुलिस को 520 लीटर नकली शराब भी मिली। इसी के साथ पुलिस ने मौके से नकली शराब बनाने के उपकरण और यूरिया भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री और नकली शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते 520 लीटर नकली शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे नकली शराब बनाने के उपकरण और यूरिया बरामद हुआ है। इसी के साथ मौके पर एक हजार लीटर लहन पुलिस ने नष्ट किया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...

ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह लगाए...