पुलिस ने महिला को लौटाये साढ़े 6 लाख रुपये

Date:

  • ट्रैन में आरपीएफ को मिला 6.5 लाख रुपए से भरा बैग
  • आरपीएफ ने महिला के सुपुर्द किया पैसा

रामपुर : अक्सर आपकी पुलिस के बारे में नेगेटिव सोच ही रही है लेकिन रामपुर आरपीएफ (RPF) पुलिस की ईमानदारी की चर्चा पूरे रामपुर में लोग कर रहे हैं।

दरअसल रामपुर आरपीएफ पुलिस ने एक महिला के साढ़े 6 लाख रुपये नक़द और एक लाख की ज्वेलरी का भरा बैग जो ट्रेन में छूट गया था, महिला के सुपुर्द कर दिया। बैग पाकर महिला के चेहरे पर खुशी साफ़ देखि जा सकती थी। उसने रूपये वापस पाकर आरपीएफ पुलिस का धन्यवाद किया।

रामपुर में गाड़ी संख्या 05013 रानीखेत एक्सप्रेस में s3/ 64 सीट पर एक महिला यात्री का सामान छूट गया था जिसको एस्कोर्टिंग पार्टी हेड कांस्टेबल रमेश चंद, कांस्टेबल देशराज मीणा और हेड कांस्टेबल उपेंद्र सिंह द्वारा पोस्ट रामपुर पर जमा किया।

सामान को लेने के लिए एक दिल्ली निवासी महिला दीपा जोशी ओर उनके देवर शेखर चंद्र जोशी आ गए। उन्होंने बताया कि हापुड़ में कोच बदलने के दौरान महिला के देवर गिर गए थे जिससे उनकी व उनके भाभी की ट्रेन छूट गई। जब आरपीएफ ने समान चेक कराया तो उसमें एक सोने का मंगलसूत्र , एक जोड़ा कान के टॉप्स कीमत लगभग 100000/- तथा  ₹650000/– नगद थे। 

इस मामले पर हमने आरपीएफ इंचार्ज राकेश कुमार यादव से बात की तो उन्होंने बताया,”दीपा जी थीं जो अपने देवर के साथ दिल्ली कैंट से काठगोदाम जा रही थीं। इनके देवर जनरल कोच में थे जिनको यह स्लीपर कोच में चेंज करा रही थीं। उनका सामान लेने के लिए यह हापुड़ में उतरीं। इस दौरान उनके देवर गिर गए और सामान कोच में ही रह गया और गाड़ी चल दी। जिसकी वजह से ये हापुड़ स्टेशन पर उतर गयीं। इन्होंने वहां पर आरपीएफ हापुड़ से संपर्क किया। उन्होंने रामपुर हमारी टीम से संपर्क किया। उनका सामान S3 कोच में सीट नंबर 64 पर रखा हुआ था। उस सामान को स्टाफ ने अपने सुपुर्दगी में ले लिया। उसके बाद उन्होंने महिला को मैसेज कर दिया कि उनका सामान सुरक्षित है और वे रामपुर से  आकर ले सकते हैं। उनके सम्मान में साढ़े 6 लाख रुपये नगद थे लगभग ₹100000 की ज्वेलरी थी उसके अलावा उनके कपड़े थे।जो महिला को लौटा दिया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

आठवें वेतन आयोग के गठन को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्ली, 16 जनवरी: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले...

कांग्रेस ने जारी की पांच उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, बवाना से सुरेंद्र कुमार को टिकट

नई दिल्ली, 16 जनवरी: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर...