अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने अब महिलाओं के जिम और सार्वजनिक स्नानागार(हम्माम)में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अफगानिस्तान में कुछ दिन पहले महिलाओं के पार्कों और सार्वजनिक पार्कों में जाने पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
एक विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार, अफगान कल्याण और स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अकिफ सादिक महाजर ने कहा, “महिलाओं के लिए जिम बंद कर दिए गए हैं क्योंकि उनके प्रशिक्षक पुरुष थे, जबकि उनमें से कुछ संयुक्त जिम थे।”
उन्होंने कहा कि हम्माम पारंपरिक सार्वजनिक स्नानागार हैं जिन्हें हमेशा लिंग के आधार पर अलग किया जाता है और महिलाओं को भी उनमें प्रवेश करने की मनाही होती है।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हर घर में बाथरूम हैं, इस फैसले से महिलाओं को कोई दिक्कत नहीं होगी.
- स्विट्जरलैंड में जनवरी 2025 से महिलाओं के बुर्के पर प्रतिबंध
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- हमास ने युद्धविराम पर बातचीत करने की सशर्त इच्छा व्यक्त की
- इजराइल का ईरान के सैन्य ठिकानों पर पर हवाई हमला, तेहरान, शिराज और करज में धमाके, ईरान ने की पुष्टि