उत्तर प्रदेश/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा कॉलेज ऑफ लॉ में तीन दिवसीय (25 अप्रैल से 27 अप्रैल ) 2023, इंट्रा मूट कोर्ट कंपटीशन का समापन समारोह गुरूवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के चेयरमैन बी एल गुप्ता जी, नवीन कुमार एडवोकेट, द्वारका कोर्ट एवं संस्था के विभिन्न विभागों के अध्यक्षगण एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन में सेमी फाइनल राउंड और फाइनल राउंड का समापन हुआ।
जी एन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-2 के चेयरमैन, बी एल गुप्ता जी ने अपने वक्तव्य में समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सराहा और यह आश्वासन दिया कि जी एन कॉलेज ऑफ लॉ अपने हर उस छात्र के साथ खड़ा है जो विधि के क्षेत्र में कुछ अच्छा और बड़ा करना चाहता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया की विधि के क्षेत्र में विद्यार्थियों की तैयारी के हर चरण में ग्रेटर नोएडा कॉलेज ऑफ लॉ अपने छात्रों के साथ हैं।
महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध जैसे कि एसिड अटैक आदि ज्वलंत विषयों पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं संगोष्ठियों का समय-समय पर आयोजन होते रहना चाहिए ताकि समाज में जागरूकता का माहौल पैदा हो सके, ऐसी अपील बीएल गुप्ता जी ने विद्यार्थियों से की।
तीन दिवसीय इंटरमोट कोर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले यशी दीक्षित,मुस्कान, एवं अनन्या रहे एवं द्वितीय स्थान हिमांशु गर्ग, आमना, एवं संजना तिवारी ने प्राप्त किया। बेस्ट मेमोरियल का पुरस्कार महक, जानकी एवं सत्यम को दिया गया बेस्ट मूटर का पुरस्कार हिमांशु और प्रांजल के नाम रहा। बेस्ट रिसर्च के लिए आन्या शर्मा को चयनित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विधि विभाग के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अनिल शर्मा जी ने मुख्य अतिथि बी एल गुप्ता जी एवं एडवोकेट नवीन कुमार जी का कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए सादर आभार व्यक्त किया एवं मूट कोर्ट संयोजक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह (डीन), उप-संयोजक डॉक्टर शालू त्यागी (विभागाध्यक्ष,), एवं समस्त फैकल्टी कोऑर्डिनेटर विशेषत: दिव्या, पूजा, ,अनामिका गरिमा, विकास, यतेंद्र कुमार, पंखुरी, पामिनी, डॉक्टर अनुराधा को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विशेष धन्यवाद दिया एवं
तीन दिवसीय इंट्रा मूट कोर्ट कंपटीशन की समापन की घोषणा की साथ ही साथ सभी विद्यार्थियों को यह आश्वासन भी दिया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर ग्रेटर नोएडा कॉलेज ऑफ लॉ कराता रहेगा।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक