उत्तर प्रदेश के बनारस में बाउंसर की निगरानी में बिके टमाटर

Date:

एक दुकानदार टमाटर को बेचने के लिए बाउंसर को तैनात कर दिया, साथ ही एक पोस्टर भी लगाया जिसमें लिखा है कि पहले पैसे तब टमाटर।

उत्तर प्रदेश/वाराणसी(नौमान माजिद): देश में टमाटर का भाव दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। होटलों ने खानों में टमाटर का सेवन लगभग बंद कर दिया है।

बनारस समेत देश के कई शहरों में टमाटर 120 से 150 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। कुछ जगहों पर तो इसका भाव 200 रूपये तक भी बताया जा रहा है।

इसे देखते हुए बनारस के लंका क्षेत्र के नगवां में सब्जी बेचने वाले सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने अपनी दुकान के सामने बाउंसर तैनात कर दिए हैं। इतना ही नहीं उसने दूकान के सामने एक बैनर भी लगाया है, जिसमें लिखा है कि पहले पैसे तब टमाटर। कृपया टमाटर को न छुएं।

सपा नेता ने यह सब महंगाई का विरोध दर्ज कराने के लिए किया है।

बाउंसर लगाने के मामले पर सब्जी विक्रेता अजय फौजी ने बताया है कि टमाटर काफी महंगा हो गया है। महंगाई की वजह से लोग 100 और 50 ग्राम टमाटर ले रहे हैं। कई जगहों से खबर आईं कि टमाटर को लेकर मारपीट हो रही है तो कहीं लूट लिया जा रहा है। इसलिए अपनी दुकान और टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर को तैनात किया है। जब सारे टमाटर बिक जाएंगे तो इन बाउंसरों की छुट्टी कर देंगे।

बनारस में दोनों बाउंसर दुकान के बाहर खड़े हैं। जब कोई भी ग्राहक सब्जी छूकर मोलभाव करता है तो बाउंसर उसे रोक देते हैं। उनसे कहते हैं कि आपको जो चाहिए मांग कर लीजिए। पहले पैसा दीजिए फिर टमाटर लीजिए।

इसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदार सपा कार्यकर्ता है। इसी वजह से वह महंगाई का इस तरह से विरोध कर चर्चा में आना चाहता है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस खबर को शेयर किया है। उन्होंने भाजपा पर तंज़ करते हुए लिखा,”भाजपा टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए

ईरानी मीडिया ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी...