उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश) : एससी एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान मंगलवार को संभल पहुँची। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान राजस्थान में दलित बच्चे की हत्या को लेकर राजस्थान सरकार पर दलितों के प्रति हीन होने का आरोप लगाया तो वही साध्वी गीता प्रधान ने तिरंगे का अपमान करने वालों को देश से धक्का देकर बाहर निकालने की भी मांग की है। वही साध्वी गीता ने बिजनौर में तिरंगा बैठने वाले परिवार को मिली धमकी को लेकर भी सख्त कार्यवाही की बात कही है।
राजस्थान में दलित बच्चे की हत्या को लेकर साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता दलितों के प्रति काफी हीन रही है। कांग्रेस ने केवल दलितों को लूटने का काम किया है। जिस तरह से बच्चे की हत्या हुई। उसपर राजस्थान सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। इससे स्पष्ट है कि यह सरकार की मिलीभगत है। दलितों के साथ कांग्रेस की सरकार न कल थी न आज है और न कभी हो सकती है। दलितों को सभी से ज्यादा सम्मान बीजेपी की सरकार ने देने का काम किया है, राजस्थान की कांग्रेस सरकार दलित विरोधी है।
वहीं कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि विदेशों में धर्म परिवर्तन करके रह रहे लोगों को भारत में लाकर उनको नागरिकता दिलाई गई है। टारगेट किलिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए भारत की सरकार निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही है।
वहीं असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा कश्मीरी पंडितों के आज भी उतना ही डरे होने बयान को लेकर साध्वी गीता ने पलटवार करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि पूरा कश्मीर तिरंगा मय हो गया। जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है सारा का सारा हमारा है यह नारा आज सच हुआ है और आज पूरे कश्मीर को हमने छीन लिया है।
वहीं यूपी के बिजनौर में हर घर तिरंगा बाटने वाले परिवार को मिले धमकी भरे पत्र को लेकर साध्वी गीता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐसा पहली बार हुआ कि पूरा देश तिरंगा मय हो गया। कुछ लोगों ने तिरंगे पर राजनीति करके अपमान किया है और जो लोग इस तिरंगे को पीएम मोदी और योगी की स्कीम बता कर नहीं लगाने की बात करते हैं ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हें धक्के मार कर यहां से बाहर निकाल देना चाहिए। लेकिन जिन लोगों ने भी इस तरह की धमकी दी है उनसे उत्तर प्रदेश की सरकार सख्ती से निपटेगी।
- संभल हिंसा में बे क़सूरों इंसाफ़ दिलाने को मंडल आयुक्त से मिला आप डेलिगेशन
- Farmer’s Protest: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जानें क्या होंगे नए रूट
- Rampur: अर्बन अस्पतालों में गैर मौजूद रहते हैं ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी
- Jamia Millia Islamia: प्रधानमंत्री और एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी पर रोक, बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई
- अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में फिर चूक, पदयात्रा के दौरान हुई हमले की कोशिश
- ब्रिटेन में असाध्य रूप से बीमार लोगों के लिए मृत्यु विकल्प विधेयक पहले चरण में पारित हो गया