उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश) : एससी एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान मंगलवार को संभल पहुँची। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान राजस्थान में दलित बच्चे की हत्या को लेकर राजस्थान सरकार पर दलितों के प्रति हीन होने का आरोप लगाया तो वही साध्वी गीता प्रधान ने तिरंगे का अपमान करने वालों को देश से धक्का देकर बाहर निकालने की भी मांग की है। वही साध्वी गीता ने बिजनौर में तिरंगा बैठने वाले परिवार को मिली धमकी को लेकर भी सख्त कार्यवाही की बात कही है।
राजस्थान में दलित बच्चे की हत्या को लेकर साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता दलितों के प्रति काफी हीन रही है। कांग्रेस ने केवल दलितों को लूटने का काम किया है। जिस तरह से बच्चे की हत्या हुई। उसपर राजस्थान सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। इससे स्पष्ट है कि यह सरकार की मिलीभगत है। दलितों के साथ कांग्रेस की सरकार न कल थी न आज है और न कभी हो सकती है। दलितों को सभी से ज्यादा सम्मान बीजेपी की सरकार ने देने का काम किया है, राजस्थान की कांग्रेस सरकार दलित विरोधी है।
वहीं कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि विदेशों में धर्म परिवर्तन करके रह रहे लोगों को भारत में लाकर उनको नागरिकता दिलाई गई है। टारगेट किलिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए भारत की सरकार निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही है।
वहीं असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा कश्मीरी पंडितों के आज भी उतना ही डरे होने बयान को लेकर साध्वी गीता ने पलटवार करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि पूरा कश्मीर तिरंगा मय हो गया। जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है सारा का सारा हमारा है यह नारा आज सच हुआ है और आज पूरे कश्मीर को हमने छीन लिया है।
वहीं यूपी के बिजनौर में हर घर तिरंगा बाटने वाले परिवार को मिले धमकी भरे पत्र को लेकर साध्वी गीता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐसा पहली बार हुआ कि पूरा देश तिरंगा मय हो गया। कुछ लोगों ने तिरंगे पर राजनीति करके अपमान किया है और जो लोग इस तिरंगे को पीएम मोदी और योगी की स्कीम बता कर नहीं लगाने की बात करते हैं ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हें धक्के मार कर यहां से बाहर निकाल देना चाहिए। लेकिन जिन लोगों ने भी इस तरह की धमकी दी है उनसे उत्तर प्रदेश की सरकार सख्ती से निपटेगी।
- MP-MLA कोर्ट ने दी आज़म ख़ान को राहत, एक साथ सुने जाएंगे 27 प्रकरण
- रामपुर जल निगम के दफ़्तर पर अधिकारियों का घिराव
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित