Delhi News: रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के दो हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथों पकड़ा, देखिये वीडियो

Date:

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया है। इन सिपाहियों पर मंगोलपुरी इलाके में ई-रिक्शा चार्जिंग और पार्किंग के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस जिस पर देश की राजधानी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है उसी पुलिस के अफसर अब भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं। सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों को रिश्वत मांगने के आरोप में मंगलवार के रोज़ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए इन सिपाहियों पर आरोप है कि इन्होंने मंगोलपुरी इलाके में ई-रिक्शा चार्जिंग और पार्किंग के लिए रिश्वत मांगी।

मंगोलपुरी थाने में तैनात हैं दोनों सिपाही

गिरफ्तार हुए सिपाहियों की पहचान भीम सिंह और अक्षय के रूप में हुई है। दोनों ही हेड कांस्टेबल हैं। इनकी तैनाती मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन पर है। सीबीआई ने इस मामले में बयान जारी करते हुए बताया कि 10 जुलाई को एक शख्स से शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता की मंगोलपुरी के एलएससी बाजार में ई-रिक्शा चार्जिंग की दुकान है।

50 हजार की मांगी थी रिश्वत

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 7 जुलाई को कांस्टेबल भीम ने उसे धमकी दी थी। यदि वह 50 हजार रुपये नहीं देगा तो उसकी दुकान चलने नहीं दी जाएगी। उसकी इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने सिपाहियों को पकड़ लिया।

हालांकि भीम ने इस दौरान भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। यह पूरा मामला स्थानीय दुकानदार के सीसीटीवी(CCTV) में कैद हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related