ओम प्रकाश राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने अपनी इस मुलाकात की तस्वीर भी ट्वीट।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2023) से पहले सभी सियासी पार्टियों, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बेंगलुरु में जहां 17 और 18 जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक (Opposition Meeting) होने जा रही है, वहीं 18 को राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की भी बैठक बुलाई गई है। एनडीए की बैठक में भाजपा के पुराने साथियों के साथ ही कुछ नए दलों को भी न्योता दिया गया है।
इस बीच, यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वी गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है।
हमने साथ लड़ने का फैसला किया है- राजभर
ओमप्रकाश राजभर ने कहा,”हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। 14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई। दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी। देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने भी रविवार सुबह ट्वीट कर बताया,”सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है। मैं एनडीए परिवार में उनका स्वागत करता हूं।”
इस बीच, घोसी के सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने भी भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। दारा सिंह चौहान की पहचान पिछड़े समाज के बड़े नेताओं में की जाती है। वह यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक