रेलवे स्टेशन पर गाने वाली एक ग़रीब महिला कैसे पहुंची बॉलीवुड

Date:

हिन्दुस्तान के राज्य पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर गाने वाली एक ग़रीब महिला की क़िस्मत ही बदल गयी और वह अब एक बॉलीवुड फिल्म के लिए गाना गए रही है।

कोलकाता के एक रेलवे स्टेशन पर एक अनजान महिला का गाना गाते हुए एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह लता मंगेशकर का गाया हुआ,” एक प्यार का नग़मा है,मौजों की रवानी है…’ गीत गा रही थी।

उनके गाये इस गाने को इतना पसंद किया गया कि ‘रानो मोंडल’ रातों-रात एक स्टार बन गयीं।

फिर क्या था रानो मोंडल ने एक टीवी रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर‘ में भाग लिया और अपनी आवाज से सभी को हैरान कर दिया। शो के जज और म्यूज़िक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया भी रानो मोंडल की आवाज़ से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी एक फिल्म के लिए रनो मोंडल को गाना गाने की पेशकश करदी।

हिमेश रेशमिया ने रानो मोंडल को गाना “तेरी मेरी कहानी” गवाया, जिसे उन्होंने 20 सितंबर को रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हियर’ में शामिल भी किया है।

हिमेश ने रानो मोंडल के गाने की वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया जिसको उनके सभी फेन्स ने बहुत पसंद किया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'...