सड़क हादसे में महिला कावंड़ियां की मौत,साथी कांवड़ियों ने लगाया जाम

Date:

सड़क हादसे में महिला कावंड़ियां की मौत, साथी कांवड़ियों ने लगाया जाम 

रामपुर जिले के स्वार-रामपुर मार्ग पर सामोदिया पेट्रोल पम्प के सामने कांबड़ियों के स्वागत के लिए एक शिविर लगा था। इसमें महिलाओं सहित सैकड़ो कांवड़िये ठहरे थे। स्नान जाते समय महिला कांबड़िया को तेज़ गति से आ रही पिकप वेन ने बुरी तरह से रौंद ड़ाला और पिकप लेकर फरार हो गया। महिला कांवड़िया को उपचार के लिए सीएचसी ले जाते समय महिला कांबड़िया की रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कांवड़ियों ने स्वार रामपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने कांवड़ियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मृतिका के पति की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
 Facebook पर कुछ लिखने से पहले यहाँ क्लिक करें

Kanwadia
महिला कांवड़िया की मौत से नाराज़ कांवड़ियों ने की सड़क जाम-फोटो ग्लोबलटुडे

अजीमनगर के गांव समोदिया बस्ती से लगभग एक दर्जन से अधिक कांवड़ियों का जत्था महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्धार रवाना हुआ था। हरिद्धार से जल भरकर वापस लौटते समय कांवड़ियों का जत्था रामपुर मार्ग स्थित गांव समोदिया के निकट पेट्रोल पम्प के सामने कांवड़ियों के लगे शिविर में शनिवार की रात विश्राम करने के लिए शिविर में रुक गया। ये जत्था अपने गंतव्य की ओर रवाना होने से पूर्व स्नान करने में लग गया। इसी दौरान जत्थे की 35 वर्षीय महिला कांवड़िया सीमा देवी पत्नी कुंवरसैन नहाने के लिए सड़क पार कर पेट्रोल पम्प पर जा रही थी कि स्वार की ओर से तेज़ रफ़्तार से आ रही पिकप ने कांवड़िया महिला को रौंद ड़ाला। चीख पुकार सुनकर वहां अन्य कांवड़िये भी आ गए। महिला को उपचार के लिए सीएचसी ले जाते वक़्त रास्ते में ही महिला कांवड़िया ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से नाराज़ कांवड़ियों ने स्वार रामपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार संजय सिंह सहित सीओ राहुल कुमार ने कांवड़ियों को कार्रवाई का आश्वासन दे बमुश्किल तमाम जाम खुलवाया। तब जाकर वाहनों का काफिला आना जाना शुरु हुआ।
पति ने कहा स्टुपिड तो पत्नी ने भी हमेशा के लिये…

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related