http://globaltoday।in/
रामपुर से सऊद खान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश का जनपद रामपुर(Rampur) समाजवादी पार्टी का गढ माना जाता है। यहाँ पर उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन मे आयोजित एक चुनावी जनसभा मे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना(Suresh Khanna) बिना नाम लिए आजम खान पर जम कर बरसे। वहीं उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस को फुका और जला हुआ ट्रांसफर तक कह डाला।
रामपुर के शाहबाद गेट स्थित चौराहे पर आयोजित जनसभा में मुस्लिम समाज के लोगों की भारी मौजूदगी से सुरेश खन्ना गदगद दिखाई दे रहे थे। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सभा को सम्बोधित करते हुए जहां सांसद आजम खान(Azam Khan) पर निशाना साधा वही वह सपा, बसपा और कांग्रेस को फुका हुआ ट्रांसफार्मर बताने से भी नहीं चूके। जनसभा में पूर्व सांसद जयाप्रदा, राज्यमंत्री महेश गुप्ता सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ‘मैं आपसे अपील करने आया हूं कि यह कांग्रेश, यह बसपा, यह समाजवादी पार्टी, यह सब फुके हुए जले हुए ट्रांसफार्मर हैं, इनसे अगर आप अपने तार जोड़ोगे तो ना आपका बल्ब जलेगा ना आपका पंखा चलेगा ना रॉड जलेगी और भारतीय जनता पार्टी चालू ट्रांसफार्मर है। अगर आप इससे अपने तार जोड़ोगे तो आपका बल्ब भी जलेगा, आपका पंखा भी चलेगा, आपकी रॉड भी जलेगी, पंप भी चलेगा। हम आपसे अपील करने आए हैं कि आप 21 तारीख को भारत भूषण को जिताइये और जितने भी जुल्म और सितम रामपुर के लोगों पर हुए हैं उन सारे जुल्मों का अंत होगा और उनके लिए यही सबक होगा और उनके जुल्मों का यही जवाब होगा जो उन्होंने रामपुर की जनता को आशीर्वाद के बाद पेश किए हैं।
यह भी पढ़ें:-
- मनोज कुमार : एक युग का अंत
- Waqf Amendment Bill 2025: जयंत चौधरी के वक्फ बिल का समर्थन करने पर RLD में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा
- Tariff war: चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया
- The Waqf Bill is a highly condemnable move that paves the way for legislative discrimination against Muslims: Syed Sadatullah Husaini
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की