उत्तर प्रदेश/रामपुर: रस्सी जल गई बल नहीं गए, यह कहावत पूरी तरह चरितार्थ हो रही है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान पर जिन को हेट स्पीच और अभद्र भाषा के चलते न्यायालय ने 3 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई और फिर उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई। जिसके चलते रामपुर नगर विधानसभा मैं चुनाव हो रहा है।
उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा के चुनाव प्रचार में लगे आजम खान अभी भी आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा बोलने से नहीं चूक रहे।
आजम खान चार बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं। उसी का हवाला देते हुए उन्होंने चुनावी भाषण देते ही कहा कि चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले यह पूछता कि पूछ लो आजम खान से के बाहर निकलना भी है कि नहीं।
उनके इसी भाषण का विरोध करते हुए महिलाओं ने रामपुर के थाना गंज में आजम खान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इस मामले पर शिकायतकर्ता महिला शहनाज ने बताया, “मोहम्मद आजम खान ने बोली है यह बात सभी औरतों के बारे में, शुतर खाने के चौराहे पर, कोखों का बयान किया है, इन्होंने और खजान खां के कुए पर भी बहुत बदतमीजी बोली है, सभी औरतों को बोला है, उनसे पूछ कर बच्चा पैदा करेगा कोई, जब वह मंत्री थे तब भी उनसे पूछ कर करता। यह सब बदतमीजी बोल रहे हैं औरतों के बारे में, सब ने मंत्री बनाया सब ने वोट डाले उन्हें और आज वह यह बदतमीजी बोल रहे हैं, उनकी नजर में औरतों की कोई इज्जत नहीं है, इस बयान से मुझे तकलीफ हुई है और सभी औरतें एक ही जैसी हैं सभी मेरी मां बहने हैं मेरी अजीज हैं, मोहल्ले दार हैं सब बोल रहे हैं कि यह गंदी बात है यह बोलना चाहिए उनको?, मैं आज थाने आई हूं रिपोर्ट कराने।
इसी विषय पर एक अन्य महिला अनीसा ने कहा,”हमें इनका भाषण बहुत बुरा लगा, मोहम्मद आजम खान का उन्होंने यह भाषण दिया था कि अगर बच्चे हुए तो हमसे पूछ कर हुए, तो बताइए यह बात इनको करना चाहिए इन्होंने हमेशा औरतों के बारे में कभी अच्छा नहीं कहा है जिन्होंने जिताया सब ने मिलकर एक दिन ऐसा था इनके पास इतने हालात नहीं थे कि ये खड़े होते, पब्लिक ने इनको जिताया और उन्होंने किसी को कुछ नहीं दिया और आज ही औरतों को फिर बुरा कह रहे हैं तो बताइए कैसे बर्दाश्त हो जाएगी सारे जहान की औरतें हो गई जितनी भी है कैसे कोई सुन लेगा शुतर खाने में भी यह बात कही और आगे भी यही बात कही, हद होती है सुनने की, बदतमीज इंसान अपनी औकात भूल गया।
इस विषय पर सीओ सिटी अनुज चौधरी ने बताया कि 29 तारीख को एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे मोहम्मद आजम खान और असिम राजा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में उस दौरान उनके द्वारा एक भाषा के दौरान टिप्पणी की गई है उसको लेकर कुछ महिलाओं में आक्रोश है वह लोग सब थाने में आए थे और उन्होंने ऑडियो और एक तहरीर थाने पर आ कर दी, उनका कहना यह था कि आजम खान जिन्होंने यह कहा है मैं अगली पिछली चार सरकारों में मंत्री रहा हूं यदि मैं इस तरह से अपना पावर का यूज़ करता तो बच्चा भी मां के पेट से बाहर आने से पहले बोलता की पूछ लो आजम खान से बाहर आना है कि नहीं, इस चीज को लेकर एक शहनाज नाम की महिला ने एक तहरीर दी तो उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है इसमें मुकदमा जो धारा है 294(b) 354(क)(1)(iv) 504 505(2) 509 153-A(1) 125 इन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, अब आगे विवेचना की जाएगी और एविडेंस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- इमरान खान भी जल्द होंगे जेल से रिहा: मुख्यमंत्री केपी का दावा
- It is the duty of each person in society to root out corruption: Ravindra Kumar
- भ्रष्टाचार का उन्मूलन समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी: रविंद्र कुमार
- Two Killed, 4 Others Injured In Road Accident In Banihal
- हमास ने युद्धविराम पर बातचीत करने की सशर्त इच्छा व्यक्त की
- Kashmiri Student Found Dead in Punjab, J&K Students Association Rakes Up Issue With Punjab and J&K Government.