पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव जुलाई के पहले सप्ताह तक हो जायेंगे-भूपेंद्र चौधरी

Date:

सम्भल/मुज़म्मिल दानिश: उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पंचायती राजमंत्री भूपेंद्र चौधरी ने एक प्रेस वार्ता की। वार्ता के दौरान राजमंत्री भूपेंद्र चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिकतर ग्राम सभाएं गठित हो गई हैं। कुछ ग्राम सभाएं ऐसी हैं जहाँ सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया और ग्राम सभाओं का गठन नहीं होने के कारण शपथ भी नहीं हो पाई है।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार की ओर से छह से बारह तारीख तक जहां भी सदस्यों के पद खाली हैं, उसके लिए चुनाव कराकर ग्राम सभा के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राजमंत्री भूपेंद्र चौधरी कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव इस महीने या अगले महीने के पहले सप्ताह तक संपन्न होने का विश्वास है। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में सम्भल जिले में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा है। चौंतीस में से बारह सदस्य भाजपा के समर्थन से जीतकर आए हैं। कुछ निर्दलीय के सहयोग से अध्यक्ष भाजपा का समर्थित कोई व्यक्ति बनेगा। प्रत्याशी का निर्णय भाजपा संगठन की प्रक्रिया है। संगठन के लोग प्रक्रिया पूरी करके प्रत्याशी की घोषणा करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए। अब 64 जिलों में प्रतिबंधों के साथ कोरोना कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया। अभी महामारी है, इसीलिए सरकार समाज के लोगों के साथ मिलकर नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य भी शुरु हुआ है। पंचायती राज विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन और सफाई का कार्य चल रहा है। निगरानी समिति के अध्यक्ष के नाते प्रधान गांव में कोरोना से बचाव के उपाय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे हैं। लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

बंदर को बचाने की कोशिश में बैंक मैनेजर सहित 3 की मौत

मुरादाबाद और अलीगढ़ हाइवे पर सुबह करीब 8 बजे...

समाजवादी पार्टी की असमोली विधायक पिंकी यादव संभल पहुंची, भाजपा पर बोला हमला

सम्भल(मुजम्मिल दानिश): समाजवादी पार्टी की असमोली विधायक पिंकी यादव...