सपा नेता आजम खान की पत्नी पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ तंज़ीन फात्मा ने अपनी ओर से एक पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने पति आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम खान के बारे में चल रही खबरों को ग़लत बताया है।
उत्तर प्रदेश/रामपुर: सपा नेता आज़म खान की पत्नी ने आज एक पत्र जारी कर आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म के बारे में चल रही खबरों का खंडन किया। उन्होंने ने लिखा कि सपा नेता आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से यह खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं कि आज़म खान और अब्दुल्लाह आजम खान फरार हो गए और उन्होंने सुरक्षा वापस कर दी है और आजम खान कोर्ट में भी पेश नहीं हो रहे हैं। इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए आजम खान की पत्नी पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ तंज़ीन फात्मा ने एक पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने इन सभी खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा उनके पति बीमार हैं और दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनका बेटा अब्दुल्ला आज़म खान की देख-रेख कर रहा है।
तंज़ीन फात्मा ने लेटर पैड पर क्या लिखा
तंज़ीन फात्मा ने लिखा कि समाचार पत्रों न्यूज़ चैनल के जरिए उनको ये पता चला कि आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम खान फरार हैं, उनके नाम का लुक आउट नोटिस जारी हो रहा है… ताज़ीन फात्मा ने कहा मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मेरे पति मोहम्मद आजम खान की दिनांक 9 सितंबर 2022 को सीoटीo कोरोना एनजियोग्राफी हुई थी जिसमें यह पता चला था कि उनके दिल की नसें Lad ostium 90% तक ब्लॉकहैं और बाकी नसों में भी ब्लॉकेज है जिसके बाद 13 सितंबर 2022 को उनकी एंजियोग्राफी हुई तथा ballooning और stent पड़ा है जिसके बाद उन्हें 15 सितंबर 2022 को डिस्चार्ज कर दिया गया था डिस्चार्ज होने के कुछ दिन बाद ही उन्हें अचानक बेचैनी और सीने में दर्द होने के कारण दोबारा सर गंगाराम अस्पताल, दिल्ली में दिनांक 22 सितंबर 2022 को दाखिल किया और अभी भी वही सर गंगा राम अस्पताल में दाखिल हैं और उनका इलाज चल रहा है, मेरा बेटा अब्दुल्लाह आजम खान भी अपने पिता की तीमारदारी की वजह से अस्पताल में ही है।
तंज़ीन फात्मा ने कहा कि उनके पति इस समय गंभीर शारीरिक और मानसिक बीमारियों से ग्रसित हैं और किसी भी प्रकार का दबाव सहन करने की स्थिति में नहीं हैं। यदि किसी विवेचना में उनकी जरूरत है तो वह स्वस्थ होने के बाद उसे पूरा सहयोग देंगे, वह कानून का पालन करने वाले न्याय पसंद इंसान हैं। वहीं तंज़ीन फात्मा ने यह भी कहा,” यह अफवाह है कि मोहम्मद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान फरार हैं तथा उन्होंने सुरक्षा भी वापस कर दी, यह पूरी तरह गलत है। अतः आपसे आग्रह है कि इस तरह की गलत खबरों को बंद करवाने का कष्ट करें।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया