फ्लिपकार्ट(Flipkart) के गोदाम में कई लोगों की मौजूदगी में फिल्मी स्टाइल में 5 युवक आते हैं और तमंचे के बल पर लाखों रुपए लूटकर 18 सेकंड में फरार हो जाते हैं।
Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आगापुर रोड पर लोहिया पार्क के सामने बना फ्लिपकार्ट का गोदाम है। इस गोदाम में फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन ग्राहकों को सामान डिलीवर करने के लिए पैकिंग की जाती है।
आज रात लगभग 10:00 बजे गोदाम में डिलीवरी ब्वॉय काम कर रहे थे जो और डिलीवरी का कैश भी वे जमा कर रहे थे।
इसी दौरान कपड़े से मुंह ढांपे हुए पांच युवक तमंचा लेकर गोदाम में आते हैं और महज 18 सेकंड में तमंचे के बल पर लाखों रुपए लूटकर ले जाते हैं।
डकैती की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गयी। उसके बाद फ्लिपकार्ट के ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने पूरी जगह का बारीकी से मुआयना किया।
Gaming Laptop
20 दिन पहले ही खुला है फ्लिपकार्ट का गोदाम
फ्लिपकार्ड का यह गोदाम 20 दिन पहले ही खुला है। इस गोदाम में इनका एक खुला कार्ड बोर्ड का बॉक्स है। यहाँ डिलीवरी ब्वॉय कैश ऑन डिलीवरी का पैसा लेकर आते हैं और इकट्ठा करके उसमें रखते हैं।
इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया,” 9:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक पर कुछ लड़के आए। वे लड़के अंदर गए और सीधा बक्सा उठाया और चले गए। यह लोग तहरीर लिखकर दे रहे हैं। इनका जो भी पैसा गया है, यह काउंटिंग करके बताएंगे। इनका केश का मामला कुछ कंप्यूटराइज्ड है कुछ मैनुअल है और यह पूरा काउंट करके हमें बताएंगे इनका कितना पैसा गया है। उसके बाडी उचित कार्यवाही की जायगी।
- The Waqf Bill is a highly condemnable move that paves the way for legislative discrimination against Muslims: Syed Sadatullah Husaini
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?
- दुबई: ईद पर मज़दूरों के लिए अनोखा ईद मिलन, ईदी में कारें और सोने की ईंटें दी गईं
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत