हज: लगातार दूसरे साल विदेशी हज यात्रियों को हज करने की इजाज़त नहीं होगी

Date:

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | वेबडेस्क

सऊदी अरब ने कोरोना महामारी के कारण लगातार दूसरे साल भी हज को राज्य के नागरिकों और अरब में ही रह रहे विदेशी नागरिकों तक महदूद करने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य और हज मंत्रालय ने शनिवार को एलान किया कि इस साल कुल 60,000 हज यात्रियों को हज करने की इजाज़त दी जाएगी। हज जुलाई के मध्य में शुरू होगा।

बयान में जोर देकर कहा गया है कि हज करने के इच्छुक व्यक्ति को किसी भी लाइलाज बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए, उसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसे सऊदी अरब के टीकाकरण उपायों के अनुसार टीका लगा होना चाहिए।

बयान में आगे कहा गया है कि “यह फैसला हज और उमराह के लिए आने वालों को बहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए हुकूमत की निरंतर कोशिशों के आधार पर लिया गया है जबकि मानव स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।”

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    Kanhaiya Kumar Attacked: दिल्ली में प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाने के बहाने युवक ने मारा थप्पड़

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार...