Jamia Millia Islamia: शगुफ़्ता ख़ान बनी सैय्यद आबिद हुसैन स्कूल की प्रिंसपल

Date:

32 साल से अधिक अंग्रेजी की स्नातकोत्तर शिक्षक की सेवाओं के बाद शगुफ़्ता शानदार ख़ान ने यह मक़ाम हासिल किया है।


नई दिल्ली: दिनांक 10 जुलाई को वाईस चांसलर श्री मुहम्मद शकील साहब ने शगुफ़्ता शानदार ख़ान को पूर्व प्रिंसपल ज़फर अहमद सिद्दीकी की जगह नियुक्त किया। जफर अहमद सिद्दीकी साहब जामिया मिलिया इस्लामिया(Jamia Millia Islamia) में गड़ित के स्नातकोत्तर शिक्षक हैं जो पिछले 5 वर्षों से सैयद आबिद स्कूल के श्री अब्दुल नसीब खान साहब की जगह कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त किए गए थे।

पहली बार अपने स्कूल का नियमित प्रिंसिपल अपने बीच पाकर सभी अध्यापक और गैर-शिक्षण कर्मचारी खुशी से उत्साहित हैं।

10 जुलाई, बुधवार दोपहर को रजिस्ट्रार श्री नसीम हैदर साहब के कार्यालय से लेटर जैसे ही स्कूल में पहुंचा सभी अध्यापक भावुक हो गए।
मन से शांत और मेहनत कश श्रीमती शगुफ्ता खान छात्रों में भी काफी सम्मानीय हैं।

शगुफ़्ता खान इसी साल हज करके आयी हैं। ऐसे में वो अपने प्रधानाचार्य बनने का श्रेय अल्लाह और जामिया कुलपति एवं रजिस्ट्रार को दे रही हैं।

Shagufta Khan with teachers 1

स्कूल में पढ़ा रहे अध्यापक सैय्यद मो. काज़िम साहेब ने शगुफ्ता खान के प्रिंसिपल नियुक्त होने पर ख़ुशी जताई और कहा कि वह सभी अध्यापकों और गैर शिक्षण कर्मचारी की ओर से जामिया के कुलपति श्री शकील अहमद साहब और रजिस्ट्रार श्री नसीम अहमद साहब का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने एक नया...

रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...

अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...