उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे संभल

Date:

उत्तर प्रदेश/संभल(मुज़म्मिल दानिश): उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जनपद संभल पहुंचे। उनका हेलीकाप्टर कलेक्ट्रेट के निकट बड़े मैदान में उतरा जहाँ से वह कार लेकर एक निजी स्कूल के कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान यहाँ भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा। कार्यक्रम बहजोई कोतवाली क्षेत्र के पंवासा में आयोजित किया गया। यहाँ पुष्कर सिंह धामी ने छात्र, छात्राओं और अभिभावकों के साथ ही जनता को भी संबोधित किया।  

उन्होंने कहा कि शिक्षकगण समाज निर्माण का काम कर रहे हैं, शिक्षकों के प्रति आदर का भाव भारतीय शिक्षा पद्धति का आधार रहा है। उन्होंने कहा कि पहले आचार व्यवहार देने का काम माता-पिता करते हैं। इसके बाद उन्हें शिक्षित करने और उसके आविष्कारक का काम शिक्षक करते हैं। बचपन में जो सीख दी जाती है वो हमारे मानस पटल पर जीवन भर अंकित रहती है। शिक्षकों के प्रति आदर का भाव भारतीय शिक्षा पद्धति का आधार रहा है। ये शिक्षकों के जीवन का मूल आधार होता है। अच्छे इंसान बनाकर आप सभी शिक्षकगण समाज निर्माण का काम कर रहे हैं। शिक्षा बनाने में एक अच्छा अभिभावक और उसके परिजनों का भी हाथ होता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधान मोदी की नीतियों से देश यहीं नहीं विदेश में भी अपनी पहचान  बना रहा है। उनकी आदर्श नीतियों से उत्तराखंड भी शिक्षा जगत और उद्योग युवा गरीब महिला छात्रों और आमजन मानस की विकास की शिखर पर अग्रसर है। मोदी और योगी और हमारी सरकार डबल इंजन के साथ आगे बढ़ते पूरा विश्व देख रहा है। आज मोदी जी की नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बन रहा है।

उन्होंने कहा कि G-20 की सफलता ने सिद्ध कर दिया और आज विश्व स्तर पर  हमरी कामयाबियां देश की पहली पसन्द हमारे प्रधान मंत्री को विश्व गुरू और उनके फसलों को लोहा मानते है।

 

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Mirwaiz Returns to Jama Masjid After Month-Long Restrictions

Hurriyat chairman and Kashmir's leading cleric Mirwaiz Umar Farooq...

Pahalgam Attack: 3 Residential Houses Of 3 Active Terrorists Demolished In Pulwama, Kulgam And Shopian

Srinagar, April 26(Waris Shah): Three more houses of LeT...

Deputy CM to Visit Mumbai on April 26 To meet J&K students, Business community in Wake of Pahalgam attack

All interested student groups, business leaders or individuals from...

बरेली: नकबजनी गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

बरेली (गुलरेज़ ख़ान): कैंट पुलिस ने पिछले कई महीनों...