उत्तराखंड/उधमसिंह नगर(शुभम् गंभीर): उधम सिंह नगर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते गदरपुर थाना पुलिस को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की एक भारी खेप बरामद हुई है।
पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है। इसी के चलते नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने और नशे की गिरफ्त में आ कर बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को बचाने के लिए गदरपुर थाना पुलिस लगातार कार्यवाही करती नजर आ रही है। जिसके चलते गदरपुर थाना पुलिस के एसआई गौरव जोशी को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन को स्कूटी पर लेकर जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर एसआई गौरव जोशी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी करते हुए उपदेश सिंह को 36 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उपदेश सिंह की निशानदेही पर गदरपुर के वार्ड नंबर 3 निवासी विजय के घर से भारी मात्रा में 1675 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का खुलासा करते हुए काशीपुर एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है जिसके चलते पुलिस को सफलता हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारी युवाओं को नशीले इंजेक्शन पहुंचा कर उनकी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए और नशे के कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए पुलिस लगातार मुस्तैद है।
साथ ही आपको बता दें कि गदरपुर थाना पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब है। जिसमें गदरपुर थाने के एसआई गौरव जोशी और पुलिस टीम का अहम रोल माना जा रहा है। जिन्होंने पूर्व में भी भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था और बीते माह नगरपालिका के सभासद के घर में हुई चोरी के आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।
एसआई गौरव जोशी और उनकी टीम के मजबूत सूचना तंत्र और कार्य को देख उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी और काशीपुर एसपी चंद्रमोहन सिंह भी तारीफ कर रहे हैं।
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया
- वेनिस में होगी अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज़ की शादी
- देशभर में ईद का जश्न, मस्जिदों में जुटी नमाजियों की भीड़, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की बधाई
- आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हंगरी का दौरा करेंगे
- ईद-उल-फितर 2025: ईद की नमाज अदा करने आए मुसलमानों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल, दिखी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की खूबसूरत तस्वीर