लखनऊ(नौमान माजिद): आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ निलंबन सहित अन्य कार्यवाही की जा रही हैं, जबकि समान प्रकार के आरोप लगने के बाद भी ज्योति मौर्या के विरुद्ध अब तक कोई कार्यवाही किए जाने के तथ्य सामने नहीं आये हैं।
उन्होंने कहा कि भारत का संविधान मात्र लिंग के आधार पर लोगों में भेदभाव किए जाने का अधिकार नहीं देता है।
उन्होंने इसे आपत्तिजनक बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि प्रथम दृष्टया समान प्रकार के आरोप पाए जाने की स्थिति में मनीष दुबे और ज्योति मौर्या के विरुद्ध समान प्रकार की कार्यवाही की जाए ताकि संविधान प्रदत्त समानता के अधिकार का किसी भी प्रकार से विचलन न हो।
उधर ज्योति मौर्य प्रकरण में अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के निलंबन की अटकलें लगाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें:-
अमरउजाला की खबर के अनुसार होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर कार्रवाई करने के लिए शासन ने जांच रिपोर्ट का परीक्षण शुरू कर दिया है। अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार ने कहा कि रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद निलंबन करने और विभागीय जांच शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है बता दें कि डीआईजी होमगार्ड संतोष कुमार ने सोमवार को अपनी जांच रिपोर्ट डीजी बीके मौर्य को सौंपी थी। डीजी ने अपनी संस्तुतियों के साथ इसे शासन भेज दिया था। रिपोर्ट में महोबा में तैनात कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करने और मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की गई है।
- संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान चुराया हुआ, योगी से लिया: इकबाल महमूद
- AMU Holi: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार परिसर में मनाई गई होली
- दिल्ली: होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन
- बलूचिस्तान के कच्छी जिले में निर्माणाधीन बांध पर अज्ञात लोगों का हमला, 7 मजदूरों का अपहरण किया
- उत्तर प्रदेश: संभल के बाद अब बरेली में भी नमाज का समय दोपहर 2:30 बजे किया गया
- गाजा पर पलटे डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अब कही यह बात