BJP का 40वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

Date:

भारतीय जनता पार्टी का 40वां स्थापना दिवस आज है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने दी बधाई दी है.

Globaltoday.in | उबैद इक़बाल खान | नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी(BJP) आज अपना 40वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी के सभी छोटे बड़े नेता बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस दिन की बधाइयां दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Modi) ने भी इस दिन पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट(Tweet) किया है ,” बीजेपी के स्थापना दिवस पर बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर उन सबको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा. उनकी वजह से ही बीजेपी को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है.”

हालांकि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र दुख जताया. उन्होंने लिखा,” भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर उन सबको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा। उनकी वजह से ही भाजपा को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है।”

उन्होंने आगे लिखा, ”जब भी को सेवा करने का मौका मिला, पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की और समाज सेवा की नई मिसाल भी कायम की।”

देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने आगे ट्वीट में लिखा,” भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश COVID-19 से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) जी के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें। एकजुट होकर भारत को COVID-19 से मुक्त करें।

जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से क्या कहा?

बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) ने ट्वीट(Tweet) किया,” माँ भारती को परम वैभव पर स्थापित करने के पुनीत विचार से जन्मी भारतीय जनता पार्टी को अपने परिश्रम से सींच कर विशाल वटवृक्ष के रूप में खड़ा करने वाले मनीषियों और करोड़ों समर्पित, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को भाजपा के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर नमन एवं शुभकामनाएं।”

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    Kanhaiya Kumar Attacked: दिल्ली में प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाने के बहाने युवक ने मारा थप्पड़

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार...