सत्यपाल मलिक ने कहा,”केंद्र के खिलाफ बोलना बंद करता तो मैं होता उपराष्ट्रपति”

Date:

मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मालिक(Satyapal Malik) ने एक सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें ऐसे संकेत मिले थे कि अगर केंद्र सरकार के खिलाफ चुप रहें तो उन्हें उपराष्ट्रपति बना दिया जाएगा।

जो महसूस करता हूं वह जरूर बोलता हूं

सत्यपाल मलिक ने जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को उपराष्‍ट्रपति बनाए जाने पर कहा, ”धनखड़ डिजर्विंग उम्मीदवार थे, उपराष्‍ट्रपति बनाने ही चाहिए थे। मेरा कहना इसमें ठीक नहीं, लेकिन मुझे इशारे थे पहले से कि आप नहीं बोलोगे तो आपको (उपराष्‍ट्रपति) बना देंगे लेकिन मैं यह नहीं कर सकता, मैं जो महसूस करता हूं वह जरूर बोलता हूं।’’

राहुल गाँधी ठीक काम कर रहे हैं

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में सवाल पर मलिक ने मीडिया से कहा, ‘‘अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं अच्‍छी बात है, नौजवान आदमी हैं, पैदल तो चल रहे हैं, अब तो नेता यह सब काम तो करते ही नहीं हैं।’’ यात्रा के संदेश के बारे में उन्‍होंने कहा, ‘‘क्‍या संदेश जाएगा, मुझे नहीं पता, यह तो जनता बताएगी कि क्‍या संदेश गया… लेकिन मुझे यह लगा कि ठीक काम कर रहे हैं.’’

किसानों को आंदोलन फिर करना पड़ेगा

सत्यपाल मालिक ने किसान आंदोलन दोबारा शुरू होने की संभावना कहा, ‘‘किसान आंदोलन… मैं तो नहीं करने वाला लेकिन किसानों को करना पड़ेगा… जैसे हालात दिख रहे हैं, अगर एमएसपी की बात केंद्र सरकार नहीं मानती है तो फिर लड़ाई होगी।’’ सरकार द्वारा मांग माने जाने के आसार पर उन्‍होंने कहा, ‘‘अभी तो मानने के कोई बहुत आसार लग नहीं रहे हैं.’’

राजपथ का नाम बदलने की ज़रूरत नहीं थी

दिल्‍ली में राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्‍य पथ’ किए जाने पर उन्‍होंने कहा, ‘‘इसकी कोई जरूरत नहीं थी, राजपथ सुनने में भी अच्‍छा लगता था, उच्‍चारण में भी ठीक था, कर्तव्‍य पथ कौन उच्‍चारण करेगा? लेकिन चलो कर दिया तो उनका भी मंजूर है।’’

आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मारे जा रहे छापों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना पर मलिक ने कहा, ‘‘कुछ छापे भाजपा वालों पर भी डलवा दें तो यह बात नहीं कही जाएगी। भाजपा में तो बहुत लोग हैं छापे डलवाने लायक, कुछ छापे अपनों पर भी डलवा दें तो यह बात नहीं उठे।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Kanhaiya Kumar Attacked: दिल्ली में प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाने के बहाने युवक ने मारा थप्पड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार...