रामपुर: डांस पार्टी पर पुलिसिया कार्रवाई, 9 गिरफ़्तार

Date:

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

उत्तर प्रदेश में इन दिनों जहां कोरोनावायरस एक बार फिर से अपने पैर तेजी के साथ पसारने लगा है वहीं पंचायत चुनाव भी अपनी चरम सीमा पर है। ज्यादातर लोग ना तो कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं और ना ही पंचायत चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता का ही पालन कर रहे हैं।

कुछ इसी तरह का एक मामला रामपुर में उस समय देखने को मिला जब पुलिस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड-19 का पालन न करने को लेकर खुलेआम डीजे पर डांस कर रहे कलाकारों को रोकने का प्रयास किया गया था।

ग्रामीणों ने पुलिस को काफी दूर तक दौड़ाया जिसके बाद पुलिस की ओर से एक्शन लिया गया और इन मामलों का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

बिना अनुमति हो रही थी डांस पार्टी

जनपद रामपुर के थाना शाहबाद क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शादी से एक दिन पहले दूल्हा पक्ष के घर पर डीजे पर डांस का प्रोग्राम चल रहा था। यह कार्यक्रम बिना किसी अनुमति के किया जा रहा था और रात्रि के समय ज़ोर की आवाजों के चलते जहां आचार संहिता का उल्लंघन था वहीं कोविड-19 के नियमों को भी तार-तार किया जा रहा था।

सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने डांस रुकवा दिया। इसी से खिन्न होकर लोगों ने हंगामा कर दिया और पुलिस कर्मियों को घेर लिया। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन उसके बाद बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और हमलावरों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया। इसी कार्रवाई में कई दर्जन लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की गई है तो 9 लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है।

9 लोग गिरफ़्तार

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि एक जगह पर डांस पार्टी चल रही है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्यक्रम को रुकवाने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने महिलाओं को आगे करने के बाद सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई और हंगामा किया। यह सीधे तौर पर जहां आचार संहिता का उल्लंघन है वहीं कोविड-19 के नियमों का भी उल्लंघन है। जिसके बाद कानूनी कार्यवाही की गई है इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related