अज़ीम इक़बाल खां बने रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

Date:

रामपुर: रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं प्रथम साधारण सभा का आयोजन होटल मूड फ़ूड, अम्बेडकर पार्क के सामने रामपुर में सम्पन्न हुआ, जिसमें RTBA के पूर्व महासचिव आशीष कमथानिया ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़ कर सुनाई जिसे सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर सर्व सम्मति से पारित किया।

तत्पश्चात रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी श्री पी.के.भांडा एडवोकेट ने नव गठित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई।

जिसमें अध्यक्ष के पद पर एडवोकेट अज़ीम इक़बाल खां, उपाध्यक्ष (अप्रत्यक्ष कर), एडवोकेट मोहम्मद मशकूर अहमद शम्सी, उपाध्यक्ष (प्रत्यक्ष कर) एडवोकेट राजेश कुमार सैनी, महासचिव एडवोकेट अंकुर चावला, सचिव (अप्रत्यक्ष कर) एडवोकेट राजीव अग्रवाल, सचिव (प्रत्यक्ष कर) एडवोकेट गुलरेज़ खान, कोषाध्यक्ष एडवोकेट आशीष कमथानिया ने शपथ ग्रहण की और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में एडवोकेट सय्यद मोहम्मद महमूद रिज़वी, एडवोकेट पी.के. चावला, एडवोकेट एस. के. विद्यार्थी, एडवोकेट नासिर अली खां, एडवोकेट आशीष अग्रवाल एवं एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष अज़ीम इक़बाल खां(Azim Iqbal Khan) ने अपने संबोधन में उपस्थित अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया कि जिस उम्मीद से आप सभी ने मुझ पर विश्वास करके बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना है, उसके लिये पूरी ईमानदारी कर्मठता और तत्परता से अधिवक्ता हितों की रक्षा में संघर्षरत रहूँगा और सभी के सहयोग और आशीर्वाद से बार और बेंच के बीच मधुर संबंध बनाए रखते हुए आने वाली हर समस्या के समाधान के लिये लोकतांत्रित व्यवस्था के तहत आवाज़ बुलंद करता रहूंगा एवं अधिवक्ताओं के कल्याण के लिये सदैव प्रयासरत रहूंगा।

सभा में रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी.के.चावला ने UPGST अधिनियम 2017 की धारा 61(ASMT-10,11,12) और धारा 73 व 74 (DRC-01A to DRC-07) पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत क़ानूनी जानकारी प्रदान की और समय से इसका निस्तारण करने पर बल दिया।

सभा को बार के वरिष्ठम अधिवक्ता सदस्य श्री एस.एम.एम. रिज़वी, नासिर अली खां, एस. के. विद्यार्थी, राजेश कुमार सैनी, आर.के. टंडन जी ने संबोधित करते हुए नव निर्वाचित बार को शुभकामनाएं प्रदान की और हर प्रकार से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

सभा का संचालन RTBA के नव निर्वाचित महासचिव एडवोकेट अंकुर चावला ने किया और अंत में सभी सदस्यों को डिनर के लिये आमंत्रित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Kanhaiya Kumar Attacked: दिल्ली में प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाने के बहाने युवक ने मारा थप्पड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार...