रामपुर: आजम खान ने ईडी के सवाल पर कसा तंज

0
122

उत्तर प्रदेश/रामपुर(रिजवान खान) :सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ईडी की पूछताछ को लेकर कानून व्यवस्था के सवालों का जवाब मीडिया से रूबरू होकर अपने ही चिर परिचित अंदाज में देते नजर आए।

आजम खान आज अपने कुछ मुकदमों में रामपुर की स्थानीय एमपी एमएलए कोर्ट में तय तारीख पर हाजिर होने आए थे। हालांकि यह बात अलग है कि जज के छुट्टी पर होने के चलते उनको कोर्ट से अगली तारीख मिल चुकी है।

कुछ तो सरकारी लोगोँ पर भी मुक़दमें होने चाहियें

सपा नेता आजम खान के मुताबिक कुछ तो सरकारी लोगों पर भी मुकदमें होना चाहियें या सब हम पर ही होंगे, सब ओपोजिशन वालों पर ही होंगे?

ईडी के सवाल पर आजम खान ने कहा ईडी, एबीसीडी जो भी बुलाएगा, जाएंगे। इस पर कुछ नहीं बताएंगे कि क्या बताएंगे।

कानून व्यवस्था के सवाल पर आजम खान ने कहा कुछ नहीं, हैं तो डेढ़ सौ मुकदमे है, इतनी बड़ी कानून व्यवस्था है तो।

सरकारी वकील कमल गुप्ता के मुताबिक आज जनपद न्यायालय में माननीय न्यायाधीश महोदय छुट्टी पर हैं। उनके ना होने के कारण आज आजम खान अदालत आए थे। उनके साथ उमेंद्र चौहान, वीरेंद्र गोयल, इस्लाम ठेकेदार, सारे मुलजिम आए थे और उनको अगली तारीख दे दी गई है। जज साहब के नहीं होने की वजह से कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।अगली तारीख निहित कर दी गई है। किसी में 8 तारीख, किसी में 12 तारीख लगा दी गई है। आज डिस्चार्ज पर बहस होना थी, डिस्चार्ज पर आदेश होना था, चार्ज बनना था फाइलों पर लेकिन जज साहब के नहीं होने की वजह से कोई चार्ज नहीं बना, ना कोई बहस हुई, अग्रिम तिथि लगा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here